गुना
नशे के खिलाफ गुना पुलिस की लगातार कार्रवाई 10 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ तस्कर रामस्वरूप मीणा को गांजा डिलीवरी से पहले ही पुलिस ने धर दबोचा आरोपी के कब्जे से 12 बोर देसी बंदूक व तीन जिंदा कारतूस बरामद थाना चाचौड़ा पुलिस की कार्रवाई |
पुलिस अधीक्षक गुना श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए लगातार की जा रही कार्रवाई के क्रम में ही आज अति पुलिस अधीक्षक गुना श्री टीएस बघेल एवं एसडीओपी चाचौड़ा श्री बीपी समाधिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चाचौड़ा एसआई राम शर्मा व उनकी टीम द्वारा आरोपी रामस्वरूप पुत्र काशीराम मीणा उम्र 48 साल निवासी बागड़ी पिपलिया को 10 किलो 400 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की प्राप्त जानकारी के अनुसार आज थाना प्रभारी चाचौड़ा एसआई राम शर्मा एवं एसआई राज बिहारी शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बागड़ी पिपलिया से एक व्यक्ति कंधे पर बंदूक तान कर एक प्लास्टिक के कट्टे में गांजा लेकर किशेर गांव की ओर जा रहा है प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई राम शर्मा द्वारा पुलिस की एक टीम गठित कर तत्काल मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर भेजी तो वहां पर पुलिस को मुखबिर द्वारा बताए हुए हुलिए वाला एक व्यक्ति आता दिखा जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया जिसने नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम रामस्वरूप पुत्र काशीराम मीणा उम्र 48 साल निवासी बागड़ी पिपलिया का होना बताया तो था जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास 10 किलो 400 ग्राम पदार्थ गांजा 112 बोर्ड देसी बंदूक तीन जिंदा कारतूस मिले जो पुलिस ने विधिवत जप्त किया है तथा आरोपी रामस्वरूप मीणा को गिरफ्तार कर चाचौड़ा थाने में एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया ।
नशे के खिलाफ गुना पुलिस की लगातार कार्रवाई