उज्जैन,, दिनांक 18 नवंबर को मध्य प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्म दिवस के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र तराना में तराना के लोकप्रिय जननायक विधायक महेश परमार ने मध्य प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री कमलनाथ की भावना के अनुरूप लोगों को प्रेरित कर जरूरतमंद मरीजों को जीवन रक्षा के लिए रक्तदान शिविर तराना स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में लगवाया जिसमें उज्जैन के डॉक्टरों का दल ब्लड बैंक की वैन लेकर वहां पहुंचा और वहां तराना क्षेत्र विधायक महेश परमार की अगुवाई में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के परोपकार भाव के प्रतीक स्वरूप तराना क्षेत्र की जनता ने शिविर में 101 बोतल यूनिट का रक्तदान किया जिससे कई जरूरतमंद लोगों की जीवन की रक्षा की जा सकेगी जिला कांग्रेस प्रवक्ता विवेक गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि ज्ञात रहे मध्यप्रदेश में संपूर्ण प्रदेश में किसी एक दिवसीय रक्तदान शिविर में 101 यूनिट का रक्तदान होना अपने आप में प्रदेश में रिकॉर्ड है मुक्त प्रदेश के मुख्यमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर तराना की जनता में अपार उत्साह देखा गया और वहां के लोगों में इस अवसर पर रक्तदान करने की होड़ मची रही लोग विधायक महेश परमार की से प्रेरित होकर घरों से निकल निकल आ कर रक्तदान शिविर में पहुंचे और वहां उज्जैन के डॉक्टरों के दल की चिकित्सीय देखरेख में रक्तदान शिविर संपन्न हुआ इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गजराज सिंह राजेश शर्मा जनपद अध्यक्ष अजीत सिंह कप्तान सिंह मेहरबान सिंह रूपा परमार रफीक भाई , नरेंद्र कमडी , कैलाश गोटी जयराम बढ़ा,ओंकार सिंह जी लोधी पवन बारोट धर्मेंद्र गुर्जर दिलीप सिंह दिलीप सोलंकी कचनारिया अंशुल शर्मा बैरागी कृष्णपाल आसावा यासीन भाई आदि ने शिविर में मौजूद रहकर वहां रक्तदान किया,,, चिकित्सा दल में विशेष रूप से डॉ राकेश जाटवा ,काउंसलर प्राची खरे बीएमओ श्री राम चरण एवं अन्य सहायक दल मौजूद थे .....