मोटर व्हीकल एक्ट लागू होता तो संभवतः नहीं जाती पटवारियों की जान मंगेश श्रीवास्तव ने की मोटर व्हीकल लागू  करने की मांग


कमलनाथ सरकार से की एक्ट लागू करने की मांग ताकि और किसी का परिवार न उजड़े
उज्जैन। केन्द्र सरकार द्वारा लागू किये गये नए मोटर व्हीकल एक्ट को यदि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा लागू कर दिया जाता तो संभवतः पटवारी ऋतुराजसिंह तथा उनके साथी अलिज मिश्रा की सड़क दुर्घटना में अकाल मौत नहीं होती।
उक्त बात दोनों मृतकों को अश्रुपुरित श्रध्दांजलि देते हुए भाजपा संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ नगर सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने कही। श्रीवास्तव ने कहा कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार जनता की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है। कांग्रेस ने नरेन्द्र मोदी के हर निर्णय का विरोध करने का मन बना लिया है चाहे वह देश हित में हो या जनता के हित में। यही कारण है कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार नए मोटर व्हीकल एक्ट को मध्यप्रदेश में लागू नहीं होने दे रही। जबकि इस एक्ट के लागू हो जाने से सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु दर में कमी आएगी, शराब पीकर वाहन चलाने वाले डरेंगे जिनकी लापरवाही से कई बार एक व्यक्ति की मौत से पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है। भाजपा संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ नगर सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि यदि यह एक्ट लागू हो गया होता तो संभवतः शादी वाले घर में मातम नहीं होता, न युवा अपनी जान गंवाते और न ही उनका परिवार उजड़ता। श्रीवास्तव ने मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार से मांग की है कि पूरे हिंदुस्तान की तरह मध्यप्रदेश में भी नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया जाए। जिससे आम आदमी की जान सड़क दुर्घटनाओं में जाने से बच सके।