हत्या के मामले को पुलिस दे रही आत्महत्या का नाम बहन की हत्या होने पर पुलिस पर लगाया लापरवाही के आरोप उज्जैन जिले की घटिया तहसील में ग्राम बांस खेड़ी में दीपावली के 1 दिन पहले एक शादीशुदा महिला की जलने से मौत हो गई थी जिसमें पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या का मर्ग कायम किया था लेकिन मृतक महिला के भाई ने प्रेस वार्ता लेकर पुलिस पर सही चार्ज नहीं करने के आरोप लगाए हैं पुलिस ने जली हुई महिला का पोस्टमार्टम कराया पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में यह बताया गया है कि महिला की मौत दम घुटने से हुई है जबकि महिला 100% जली हुई है मैं तक महिला अर्चना ने आखिरी बार उसके भाई को दिवाली के 1 दिन पहले रात को कोला कर बताया था कि मुझे जान का खतरा है मुझे यहां से ले चलो लेकिन बिहार का समय के कारण घरवाले लड़की के घरवालों ने इसे नजरअंदाज कर दिया दूसरे दिन मायके वालों को अर्चना की मौत की खबर मिली अर्चना के भाई दिनेश ने मृतक के पति और उसके सास-ससुर पर दहेज के आरोप लगाए हैं इसमें बताया गया कि 8 साल पहले विवाह हुआ था और आए दिन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे अभी कुछ ही साल पहले ₹265000 मैंने अर्चना के पति को स्कूल खोलने के लिए दिए थे लेकिन कुछ समय पहले लैपटॉप और गाड़ी के लिए मेरी बहन अर्चना को परेशान किया जाने लगा यहां बात हमने पुलिस वालों को बताई लेकिन आत्महत्या केस दर्ज कर लिया गया दिनेश राठौड़ ने बताया कि अगर मेरी बहन की मौत दम घुटने से हुई है तो या तो पहले मुंह दबाकर मारा होगा फिर उसकी लाश को जला दिया होगा तभी तो मेरी बहन की अंदर 100% जली हुई थी 4 तारीख को हमने आईसीएसपी को सही जांच के लिए ज्ञापन भी दिया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होती दिखाई दे रही है पुलिस विभाग को चेतावनी देते हो बता रहा है कि अगर 7 दिवस के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह पुलिस कंट्रोल रूम के सामने अर्धनग्न प्रदर्शन करेंगे
मेरी बहन की हत्या की गई है पुलिस दे रही है आत्महत्या का नाम