महापौर ने मोबाईल से लाईट बंद चालू कर देखा डेमो प्रदर्शन

महापौर सिस्टम से होगा प्रकाश व्यवस्था का संधारण
उज्जैन: महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल के प्रयासों से शहर की प्रकाश व्यवस्था के संधारण में नित नये अध्याय जुड रहे हैं। मंगलवार शाम महापौर ने प्रकाश विभाग प्रभारी श्रीमती करूणा जैन के साथ काॅसमोस माॅल के पीछे की काॅलोनियांे में पथप्रकाश व्यवस्था के संधारण के क्रम में एक आटोमेटिक संधारण सिस्टम का डेमो प्रदर्शन करते हुए कहा कि यह नया सिस्टम शहर के विभिन्न क्षैत्रों में स्थापित कराया जाकर पथ प्रकाश व्यवस्था में एनर्जी एवं व्यय की बचत की जाएगी। इस नये सिस्टम से किसी एक निर्धारित स्थल से पथप्रकाश व्यवस्था का संचालन एवं संधारण किया जा सकेगा। निर्धारित समय अनुसार लाईट चालू एवं बंद की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त दिन के समय लाईट चालू रहने तथा अनावश्यक व्यय होने की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी। इसके अतिरिक्त भी अन्य अपेक्षित प्रोग्राम इस सिस्टम से जोड़े जाएंगे जिसके लिये महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल, श्री भविष्य खोब्रागड़े, श्री संजेश गुप्ता, जनसम्पर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी, प्रकाश प्रभारी श्री जितेन्द्र सिंह जादौन उपस्थित रहे।