क्या आदित्य ठाकरे बनेंगे नई सरकार में मंत्री? संजय राउत ने दिया ये जवाब


















 

(आनंद पांचाल)




महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार शाम को शिवाजी पार्क में होगा। इससे पहले शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने आदित्य ठाकरे को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब दिया है। 


संजय राउत से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या आदित्य ठाकरे को मंत्री पद दिया जाएगा? तो उन्होंने कहा कि कैबिनेट में किसे जगह दी जाए या किसे नहीं, ये फैसला मुख्यमंत्री का होता है। उद्धव ठाकरे न सिर्फ उनके पिता हैं बल्कि एक मुख्यमंत्री भी हैं। वे इस बारे में फैसला लेंगे। उद्धव ठाकरे आज शिवाजी पार्क में लेंगे शपथ, बनेंगे महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री





शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बृहस्पतिवार (28 नवंबर) को महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। वह मनोहर जोशी और नारायण राणे के बाद इस पद पर काबिज होने वाले शिवसेना के तीसरे नेता हैं।


 





वहीं, अजित पवार के डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चाओं को लेकर पूछे गए सवाल पर संजय राउत ने कहा कि मुझे नहीं पता है। यह एनसीपी का मामला है। शरद पवार महा विकास अघाड़ी के वरिष्ठ नेता हैं। वे अजित पवार या फिर पार्टी के किसी अन्य को क्‍या पद देते हैं, उसका फैसला वे ही करेंगे।





इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा था कि भाजपा ने महाराष्ट्र में सत्ता फिर से हासिल करने के लिए अघोरी (तंत्र-मंत्र) कोशिशें कीं लेकिन राज्य की जनता ने इसे नाकाम कर दिया और इसके साथ ही देश की राजनीति में बदलाव की शुरुआत हो गई है।



     
राउत ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा था कि यह हैरानी नहीं होगी अगर शिवसेना महाराष्ट्र में अपना मुख्यमंत्री (उद्धव ठाकरे) बनाने के बाद केंद्र में सरकार बना ले।