(आनंद पांचाल)
महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार शाम को शिवाजी पार्क में होगा। इससे पहले शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने आदित्य ठाकरे को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब दिया है।
संजय राउत से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या आदित्य ठाकरे को मंत्री पद दिया जाएगा? तो उन्होंने कहा कि कैबिनेट में किसे जगह दी जाए या किसे नहीं, ये फैसला मुख्यमंत्री का होता है। उद्धव ठाकरे न सिर्फ उनके पिता हैं बल्कि एक मुख्यमंत्री भी हैं। वे इस बारे में फैसला लेंगे। उद्धव ठाकरे आज शिवाजी पार्क में लेंगे शपथ, बनेंगे महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री
राउत ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा था कि यह हैरानी नहीं होगी अगर शिवसेना महाराष्ट्र में अपना मुख्यमंत्री (उद्धव ठाकरे) बनाने के बाद केंद्र में सरकार बना ले।