गुना गुना पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल कुमार लोढा जी के निर्देशन मे नगरनिरीक्षक महोदय कोतवाली के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे फरार-स्थाई वारंट तामील अभियान के तहत आरक्षक सूर्येन्द्र मिश्रा ने आज तीन स्थाई वारंटी पकडे जो क्रमशः हे (1)भगवान सिंह जादौन पुत्र तखत सिंह जादौन उम्र 52 साल निवासी हाटरोड गुना जिसका माननीय रविन्द्र कुमार शर्मा jmfc 1Guna न्यायालय गुना के प्र.क्र.687/2008 धारा 138 NiAct प्रकरण मे शुरु से फरार था । (2)विजय वाथम पुत्र कन्हैयालाल वाथम उम्र 35 साल निवासी फिजिकल शिवपुरी जिसका माननीय तनवीर खान jmfc 1न्यायालय गुना के प्र.क्र.110/2013धारा 6(5)धरेलू हिंसा अधिनियम मे घटना दिनांक से फरार होने से स्थाई वारंटजारी था ।(3)राकेश कुशवाह पुत्र विठूआ कुशवाह उम्र34 साल नि.करोदी मोहल्ला शिवपुरी जिसका माननीय कौशलेन्द्र सिंह भदोरिया न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय गुना के प्र.क्र.865/2008 धारा 379 ipc मे न्यायालय से फरार होने से स्थाई वारंट जारी था , तीनो वारंटियो आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
कोतवाली पुलिस ने पकडे तीन स्थाई वारंटी