गुना
गुना में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल कुमार लोढा के निर्देशन मे नगरनिरीक्षक महोददय कोतवाली के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे फरार-स्थाई वारंट तामील अभियान के तहत आरक्षक सूर्येन्द्र मिश्रा ने आज स्थाई वारंटी बब्लू प्रजापति पुत्र मोहनलाल प्रजापति उम्र 31 साल निवासी सिसोदिया काँलोनी गुना को पकडा जिसका माननीय धनेन्द्र सिंह परमार न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथमश्रेणी न्यायालय गुना के प्र.क्र.608/20014 धारा 138 NiAct मे न्यायालय से फरार होने से स्थाई वारंट जारी था आरोपी बर्ष 2014 से न्यायालय से फरार था जिसे आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
कोतवाली पुलिस ने पकडा स्थाई वारंटी