उज्जैन। पारदेश्वर महादेव मंदिर परिसर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। दो दिवसीय जन्मोत्सव के पहले दिन ८ नवम्बर को रात ८ बजे खाटू श्याम भजन संध्या होगी। इस अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा और विदेशी फूलों से खाटू श्याम का शृंगार किया जाएगा। दूसरे दिन ९ नवम्बर को सुबह बाबा की विशेष जोत ली जाएगी तथा देश में अयोध्या पर फैसला आने के बाद आपसी भाईचारा कायम रहे, इस हेतु विशेष हवन किया जाएगा। उक्त जानकारी श्री खाटू श्याम भक्त मंडल की सरोज अग्रवाल ने देते हुए बताया कि जन्मोत्सव पर उज्जैन सहित अनेक शहरों से श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने आते हैं और उत्सव में शामिल होते हैं।
खाटूश्याम जन्मोत्सव पर दो दिवसीय उत्सव