जिला उज्जैन ग्रामीण के 16 मण्डलों के मण्डल अध्यक्ष घोषित
षित
ग्रामीण के 16 मण्डलों के मण्डल अध्यक्ष घोषितभारतीय जनता पार्टी जिला उज्जैन ग्रामीण के जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुजीत जी जैन एवं सहनिर्वाचन अधिकारी श्री दयाराम जी धाकड़ ने भाजपा जिला उज्जैन ग्रामीण के 16 मण्डलों के मण्डल अध्यक्षों की घोषणा की। मीडिया प्रभारी पंकज चौहान के अनुसार ताजपुर मण्डल में श्री अरविंद सिंह, घट्टिया मण्डल में श्री विश्रामसिंह कराड़ा, पानबिहार में श्री नारायण बोरमुण्डला, तराना नगर में श्री प्रवीण पालोत्रा, माकड़ौन मण्डल में श्री पप्पूसिंह, कनासिया मण्डल में श्री फूलसिंह गुर्जर, महिदपुर नगर में श्री मति उमा पाण्डे, झारड़ा मण्डल में श्री तेजुसिंह चौहान , महिदपुर रोड़ मण्डल में श्री संदीप व्यास, नागदा नगर में श्री सी. एम. अतुल, नागदा ग्रामीण में श्री दिनेश जाट,खाचरोद नगर में श्री चेतन शर्मा, बड़नगर नगर में श्री श्याम शर्मा, इंगोरिया मण्डल में श्री इन्द्रपाल पण्ड्या, खरसोदकलां मण्डल में श्री कुलदीपसिंह एवं उज्जैन ग्रामीण मण्डल में श्री रविशंकर वर्मा को घोषित किया है। भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री श्याम बंसल, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान, श्री मोहन यादव, जिला महामंत्री श्री अशोक कटारिया, श्री मति यशोदा बैरागी, श्री गणपत डाबी सहित वरिष्ठजनों से नवनियुक्त मण्डल अध्यक्षों को शुभकामनाएं दी।