उज्जैन:माता पूजन में जुलूस के दौरान हवाई फायर, दूल्हे के पिता की मौत
ग्राम जगोटी में खुशियां मातम में बदलीउज्जैन राघवी थाना अंतर्गत ग्राम जगोटी में बुधवार सुबह माता पूजन के दौरान हवाई फायर किया गया इस दौरान गोली दूल्हे के पिता को लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम जगोटी निवासी विक्रम सिंह पिता सेवाराम उम्र 40 वर्ष के पुत्र का विवाह होने वाला है बुधवार की सुबह माता पूजन के लिए जुलूस निकल रहा था इसी दौरान किसी ने बंदूक से हवाई फायर किया लेकिन गोली विक्रम सिंह के सीने पर जा लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया इसके बाद विक्रम सिंह को तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां मौत हो गई .
इधर राघवी थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान का कहना है कि माता पूजन कार्यक्रम के दौरान गोली लगने से दूल्हे के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे .जैन अस्पताल ले जाया गया था वहां पर मौत हो गई है. इस मामले में अभी पता नहीं चल पाया की गोली किसने चलाई।