डीजीपी को चेतावनी, आदेश वापस लें नही तो आंदोलन होगा


अजा, जजा के संबंध में डीजीपी के आदेश से नाराज श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने टाॅवर पर किया प्रदर्शन
उज्जैन। अनुसूचित जाति, जनजाति के संबंध में मध्यप्रदेश सरकार के डीजीपी द्वारा पुलिस मुख्यालय को जारी किये आदेश का श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने विरोध किया है साथ ही डीजीपी को चेतावनी दी है कि यह फैसला वापस ले नही तो फैसले के खिलाफ श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना विशाल आन्दोलन करेगी।
मध्यप्रदेश सरकार के डीजीपी वी.के. सिंह ने आदेश दिया है कि जो अपराधी अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से हैं उनसे मध्यप्रदेश पुलिस ज्यादा पूछताछ ना करे एवं ऐसे अपराधी से पुलिस सख्ती से पेश ना आये और उनसे पुलिस किसी भी तरह का दुव्र्यवहार ना करें। श्री राष्ट्रीय राजपूत सेना ने डीजीपी के इस आदेश को पक्षपात वाला निर्णय बताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश मे रहने वाली जनता मध्यप्रदेश सरकार के अधिन आती है यह फैसला किसी जाति वर्ग विशेष के लिये सही नही है। डीजीपी इस आदेश का खण्डन करें और एक देश एक कानून लागू किया जाये। इसी सम्बन्ध मे टावरचैक पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने विरोध प्रदर्शन किया।